पंचायत चुनाव परिणाम: लाहौल-स्पीति में चुने गए 32 प्रधान और उपप्रधान

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में प्रथम चरण के तहत पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। पहले चरण में जिला की 29 पंचायतों के लिए चुनाव हुआ। इसमें लाहौल की 16 पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए वोट डाले गए। स्पीति की 13 पंचायतों में सिर्फ जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान हुआ। सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई। कई जगह चार बजे तक भी मतदान चलता रहा। लाहौल में 66.5 तथा स्पीति में 66.32 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना में लाहौल में 16 प्रधान और 16 उपप्रधान चुने गए। जिसमें केलांग पंचायत से सोनम जंगपो ने भारी मतों से जीत दर्ज कर दोरजे उपासक को शिकस्त दी। वहीं गौशाल पंचायत में अजीत सिंह ने देवप्रकाश को 109 मतों से हराया। उपप्रधान पद पर पवन ने जीत दर्ज की। वारपा पंचायत में टशी यंगजोम प्रधान और सुरेंद्र उपप्रधान विजय घोषित हुए। कोकसर में सचिन मिरुपा प्रधान और प्रदीप उपप्रधान, खंगसर पंचायत में सुरेश कुमार प्रधान और प्रेम प्रकाश उपप्रधान, गोहरमा पंचायत में सरिता प्रधान और उपप्रधान पद पर पुनीत ने जीत दर्ज की है। वहीं जोबरंग में छिमे अंगमो प्रधान और राजीव उपप्रधान, मूरिंग में भीम देई प्रधान, देवी सिंह उपप्रधान, थिरोट में शेर सिंह प्रधान, नरेश उपप्रधान, जाहलमा में कृष्णा देवी प्रधान और रोहित कुमार उपप्रधान, बरबोग में शांति देवी प्रधान निर्विरोध और उपप्रधान रंजीत चुनाव जीते। तिंदी पंचायत में कमला प्रधान और रंजीत सिंह उपप्रधान, त्रिलोकनाथ में दिनेश कुमार प्रधान और नारायण दास उपप्रधान, दारचा पंचायत से छेवांग नोरबू प्रधान और तंजिन लदर उपप्रधान, उदयपुर में लक्ष्मण ठाकुर प्रधान और गोपाल गौर उपप्रधान, चिमरेट पंचायत में प्रेमदासी प्रधान और कुशल चंद उपप्रधान पद पर चुनाव जीते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि पहले चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। एक अक्तूबर को दूसरे चरण के लिए 16 पंचायतों में मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *