पेटीएम निवेशकों को मिली राहत…
नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम के निवेशकों को आज बढ़ी राहत मिली है। दरअसल बुरी तरह टूटने के बाद कंपनी के शेयरों में शुरू हुआ बढ़त का दौर आज भी जारी रहा। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई पर बुधवार को 1504 रुपये पर खुला। दोपहर बाद 2.15 बजे यह 15.80 फीसदी की तेजी के साथ 1721.20 रुपये पर पहुंच गया। तेजी का सिलसिला यहीं नहीं थमा और बाजार बंद होने पर इसकी कीमत 1752.45 रुपये तक पहुंच गई। इससे पहले कारोबारी दिन मंगलवार को पेटीएम का शेयर 9.90 बढ़त के साथ 1494.95 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि देश का सबसे बड़ा 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली पेटीएम की लिस्टिंग नौ फीसदी गिरावट के साथ हुई थी। लिस्ट होने के बाद पेटीएम के शेयरों में लगातार दो दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।