शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव को चोट पहुंचाने वाले लोगों को मिलेगा करारा जवाब: एलजी मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस शहादत दिवस पर श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में जवानों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नागरिकों और अल्पसंख्यकों की हत्या में शामिल लोगों को भारी कीमत चुकानी होगी। एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जब तक हम जम्मू-कश्मीर की धरती से आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं कर देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव को चोट पहुंचाने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा। उनका कहना था कि आम नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्या में शामिल लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर कोई जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस कई मोर्चों पर लड़ रही है। केंद्र शासित प्रदेश के सांप्रदायिक माहौल को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधों से लड़ने के लिए प्रौद्योगिकी को उन्नत किया जा रहा है।