नई दिल्ली। दिल्ली में लोग मानसूनी सीजन शुरू होने के बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। शनिवार को दिनभर धूप निकली रही और उसम से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में भी राहत के संकेत नहीं हैं। केवल कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों तक पारा चढ़ेगा, फिर इसमें कमी आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम 34.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर तेज धूप निकली रही व उमस से लोग परेशान रहे। दिन के दूसरे पहर में कुछ देर के लिए बादलों ने आसमान में डेरा डाला, लेकिन बिन बरसे ही चले गए। हवा में नमी का स्तर 64 से 92 फीसदी रहा।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन मौसमी परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। हालांकि, इस वर्ष पूरे देश में सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान है। ऐसे में उत्तरी भारत के सभी राज्यों में भी सामान्य बारिश होगी।