नई दिल्ली। गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार को वीकेंड कर्फ्यू होने के बावजूद इसकी अनुमति देने का निर्देश जारी कर दिया है। बगैर मास्क, सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलवंत सिंह बाठ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा था। पत्र में सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह के नौ जनवरी को प्रकाश पर्व पर संगतों को गुरूद्वारा बंगला साहिब जाने की छूट देने की मांग की गई थी। इसे डीडीएमए ने एहतियात के साथ मंजूरी दे दी है। नौ जनवरी को सुबह से रात तक गुरुद्वारा बंगला साहिब में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।
वहीं श्रद्धालुओं को गुरूद्वारा बंगला साहिब दर्शन के लिए छूट मिलने से गुरूपर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा सकेगा। बता दें कि डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि समाजिक दूरी का पालन, मास्क, सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के बगैर किसी को गुरुद्वारा परिसर में अनुमति नहीं होगी। गुरुद्वारा प्रशासन को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को कहा गया है।