काठमांडू। पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है कि नेपाल में तारा एयरलाइन के एक विमान ने जिसने रविवार सुबह उड़ान भरी थी उसका संपर्क टूट गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, आज(रवीवार) सुबह तारा एयर के एक डबल इंजन विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें नेपाली नागरिकों के साथ 4 भारतीय, 3 जापानी नागरिक और चालक दल सहित कुल 22 यात्री सवार हैं उसका संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बताया की विमान से आखिरी बार संपर्क सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर हुआ था। अधिकारी लगातार संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
वहां के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया है कि, तारा एयर के इस विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद से यह संपर्क में नहीं आया है।
वहीं नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर मस्टैंग के लिए रवाना हो चुका है। यह हेलीकॉप्टर लापता विमान की खोज करेगा।