PM Modi ने MMTS ट्रेन सर्विस को दिखाई हरीझंडी, कहा- राष्ट्र के विकास के लिए राज्यों का विकास जरूरी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे के दौरान श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो संगारेड्डी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं. विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना जरूरी है, जिसके लिए हमने इस साल के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

बता दें कि इस दौरान उन्होंने घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच MMTS सुविधा को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

PM Modi: MMTS ट्रेन सर्विस को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है. तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है. साथ ही छह नए स्टेशन भी बनाए गए है. घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच MMTS ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई, जिससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे. इस जुड़ाव से दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

PM Modi: 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने तेलंगाना को नए मील के पत्थर हासिल करने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्‍होंने कहा कि आज मुझे सात हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करने का मौका मिला. मैं सिर्फ एक ही इरादे से काम करता हूं- राष्ट्र के विकास के लिए राज्यों का विकास.

PM Modi: विकसित भारत का संकल्‍प

उन्होंने कहा कि देश में एविएशन सेक्टर रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बीते 10 वर्षों में, हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है. वहीं, देश के 140 करोड़ भारतीयों ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया है. उस संकल्प के लिए, हमें अवसंरचना में निवेश करना चाहिए. हमने इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए है.

इसे भी पढ़े:- UP Police Paper Leak मामले को लेकर एक्‍शन में योगी सरकार, भर्ती बोर्ड के अध्‍यक्ष पद से हटाई गईं रेणुका मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *