मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई जाएंगे। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सह्याद्री हाउस में समीक्षा बैठक की। राज्य में एकनाथ शिंदे की सरकार आने के बाद पीएम मोदी का यह पहला महाराष्ट्र दौरा होगा।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन की दो नई लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी समुद्र में सीवेज के पानी को मिलने से रोकने के लिए मुंबई में दो अस्पतालों और एक नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
समीक्षा बैठक में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों के अलावा आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में बीजेपी विधायक, सांसद और राज्य के मंत्री भी उपस्थित रहे। भाजपा नेता और विधायक आशीष शेलार ने कहा, महाराष्ट्र सरकार तेजी से काम कर रही है और अधूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।