नई दिल्ली। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने यूक्रेन में फंसे बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने पत्र लिखकर दोनों देशों के रिश्तों की दुहाई देते हुए परस्पर सहयोग कायम रखने की वचनबद्धता दोहराई।
पीएम शेख हसीना ने यह पत्र 15 मार्च को लिखा था। इसमें कहा गया है कि मैं यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों के साथ कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने और निकालने में खुले दिल से मदद के लिए आपको और आपकी सरकार को हार्दिक धन्यवाद देती हूं। यह मदद दोनों देशों के बीच अद्वितीय और स्थायी संबंधों की परिचायक है।
पीएम शेख हसीना ने पत्र में लिखा कि मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश और भारत दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और दोनों देशों के लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं को साकार करने के लिए मिलकर काम करेंगे।