बिजली खरीद समझौतों की होगी विजिलेंस जांच: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एलान किया है कि अकाली-भाजपा सरकार में हुए विवादित बिजली खरीद समझौतों सह‍ित भ्रष्टाचार और अनियमितता के सभी मामलों की जल्द ही विजिलेंस जांच होगी। विधानसभा में बिजली क्षेत्र (2006-07 से 2020-21) संबंधी श्वेत पत्र पेश करने के मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सरकार की वचनबद्धता जाहिर की और कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के उन सभी बेईमान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने रेत, परिवहन और नशे के अलग-अलग माफियाओं के जरिये नाजायज तरीके से अपनी जेबें भरीं। पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी में शामिल लोगों को सजा दिलाने के अपनी सरकार के प्रण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस संबंध में चल रही जांच का उपयुक्त निष्कर्ष निकलेगा, ताकि इस घिनौने जुर्म के जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह ही ड्रग की बड़ी मछलियां, चाहे वह कितने भी रसूखदार क्यों न हों, को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि कोई भी मुझे कमजोर न समझे। हालांकि जमीन से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन अपने रास्ते से भटकाने के लिए किसी की तरफ से भी डाले गए दबाव में नहीं आऊंगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नशे संबंधी रिपोर्ट 18 नवंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के दखल से खोल दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *