रेसिपी। हर किसी को बाजार में मिलने वाली क्रिस्पी और खस्ता कचौड़ियां खाना पसंद होता है। स्ट्रीट फूड के तौर पर खस्ता कचौड़ी की अच्छी खासी डिमांड होती है। लेकिन अगर आप इसे घर में बनाने की सोचिए तो ये बाजार जैसी बिल्कुल नहीं बनती। लेकिन आज हम ऐसी रेसिपी लेकर आएं है। जिससे ये बाजार की तरह ही स्वादिष्ट और खस्ता बनकर तैयार होगी। तो चलिए जानें क्या है बाजार जैसी खस्ता कचौड़ी बनाने की रेसिपी।
खस्ता कचौड़ी बनाने की सामग्री:-
एक कटौरी मैदा, दो चम्मच बेसन, एक कटोरी मूंग की दाल, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, खड़ी धनिया, हींग एक चुटकी, अमचूर पाउडर, जीरा, सौंफ, हल्दी आधा चम्मच, कटी हुई हरी धनिया, तेल तलने के लिए और नमक स्वादानुसार।
खस्ता कचौड़ी बनाने की विधि:-
बाजार जैसी खस्ता कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की दाल को भिगोकर ऱख दें। तीन से चार घंटे बाद जब दाल अच्छे से फूल जाए। तो इसका पानी निथार लें। फिर इस मूंग की दाल को दरदरा पीस लें। दाल को पीसकर एक बर्तन में निकाल लें।
फिर किसी बाउल में मैदा लें। इसमें मोयन और नमक मिलाएं। साथ में अजवाइन को हाथों से मसलकर मिला दें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें। इस आटे को रोटी के आटे से थोडा सा सख्त ही रखें। आटे को गूंथकर किनारे रख लें। अब कचौड़ी का भरावन तैयार कर लें।
भरावन तैयार करने के लिए कड़ाही को गैस पर रख गर्म करें। फिर इसमे तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमे जीरा डालकर चटकाएं। फिर सौंफ, लाल मिर्च पाउडर डालें। हल्दी, धनिया पाउडर और साथ में साबुत धनियां को कूटकर डाल दें। अब इस मिश्रण को कुछ देर सेंकने के बाद इसमे दरदरी पिसी दाल को डाल दें। सारे मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। मसाले को अच्छी तरह से भूनने के बाद इसमे नमक और अमचूर पाउडर डालें।
कचौड़ी के आटे को लोई का आकार देकर बेल लें। फिर इसमें भरावन को भरकर अच्छी तरह से गोल-गोल कर दबा लें। इसी तरह से सारी कचौड़ियों को तैयार कर लें। कड़ाही में तेल गर्म कर मध्यम आंच पर इन सारी कचौड़ियों को सुनहरा तलकर निकाल लें। बस तैयार हैं गर्मागर्म कचौड़ियां। इन्हें बाजार जैसा फ्लेवर देने के लिए तीखी हरी चटनी और मिर्चे के साथ सर्व करें।