प्रगति मैदान में सबसे बड़े ज्वेलरी-जेम्स एक्सपो का हुआ शानदार आगाज

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में उत्तर भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी एंड जेम्स एक्सपो के नौवें संस्करण का शानदार आगाज हुआ। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मिलकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान दिल्ली सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके गुप्ता, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी के अध्यक्ष आशीष पेठे, इनफार्मा मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास भी उपस्थित थे। कोरोना महामारी काल में प्रगति मैदान में पहला बड़ा आयोजन ज्वेलरी एक्सपो के रूप में किया गया है। यहां उत्तर भारत के तमाम आयात और निर्यात से जुड़े कारोबारी पहुंचे हैं। शनिवार को यहां पर एक से बढ़कर एक जूलरी डिजाइन पर्दर्शित किए गए। एक्सपो में 200 एक्जीबिटर, 850 ब्रांड और 15000 से अधिक आकर्षित करने वाले डिजाइन के साथ शामिल हैं। तीन दिन तक चलने वाले एक्सपो के पहले दिन लोगों ने ज्वेलरी और जेम्स में अपनी रुचि दिखाई। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय आभूषण और रत्न उद्योग को हरियाणा में आमंत्रित किया और वादा किया कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में संपूर्ण बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए कई एकड़ भूमि प्रदान करेगी। जबकि सत्येंद्र जैन ने शानदार प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए भारत में इंफॉर्मा मार्केट्स की पूरी टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *