नई दिल्ली। पीएसएसएसबी क्लर्क, क्लर्क-आईटी और क्लर्क अकाउंट्स पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है और पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने इन पदों के लिए आयोजित होने वाली आंसर-की के साथ ही ओएमआर शीट भी ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर अपलोड कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद लेटेस्ट न्यूज सेक्शन के तहत उस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब क्लर्क, क्लर्क-आईटी और क्लर्क- लेखा परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। अब उत्तर कुंजी के सेट का चयन करें। इसके बाद आंसर-शीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब इसको डाउनलोड करें और जांचे। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।