पंजाब। मंगलवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा। लेकिन विद्यार्थी अपना परिणाम बुधवार को बोर्ड की वेबसाइट पर देख पाएंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि की और बताया कि परिणाम घोषित करने के लिए सभी तैयारियां पूर कर ली गई हैं।
पीएसईबी के चेयरमैन मंगलवार को दोपहर सवा 12 बजे वर्चुअल तरीके से परिणाम घोषित करेंगे। बता दें कि पीएसईबी की 10वीं कक्षा की परीक्षा में हर साल साढ़े तीन लाख विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। विद्यार्थी रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर देख सकेंगे।