पंजाब। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की टर्म-2 परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी होने की संभावना है। बोर्ड की ओर से परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लिंक एक्टिवेट होने के बाद चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन अप्रैल से लेकर मई, 2022 तक किया गया था। दसवीं की परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2022 से 19 मई और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल, 2022 से 23 मई, 2022 तक किया था। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा को हुए नुकसान के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा को दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में विभाजित किया गया था।
कब जारी होंगे परिणाम?
पंजाब शिक्षा बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की कोई तारीख तय नहीं की गई है। प्रबंधकीय कारणों के चलते रिजल्ट टाला गया है। हालांकि, जानकारी के अनुसार बोर्ड की योजना बुधवार तक रिजल्ट घोषित करने की है। सरकार से फाइल को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है।