पंजाब में पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की पेंशन पर आय सीमा की हटी शर्त

पंजाब। पूर्व ओलंपियनों की लंबित मांग को पूरा करते हुए पंजाब के खेल मंत्री परगट सिंह ने पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की पेंशन पर आय सीमा की लागू शर्त हटाने का एलान किया। उन्होंने यह घोषणा सोमवार को सेक्टर-26 स्थित मगसीपा में पुराने खिलाड़ियों के साथ एक बैठक के दौरान किया। खेल मंत्री परगट सिंह ने कहा कि बड़े स्टेडियम के बजाय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा। राज्य में खेल को सुचारु तरीके से चलाने के लिए खिलाड़ियों की ही समिति बनाई जा रही है, जिसमें करीब 20 खेलों से संबंधित खिलाड़ी सदस्य होंगे ताकि उनके निजी अनुभवों का लाभ लिया जा सके। परगट ने कहा कि खेल कोटे के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर रहे खिलाड़ियों की सेवाएं खेल विभाग द्वारा ली जाएंगी, जिसके लिए सरकार नीति बना रही है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को न्योता दिया जो अपनी इच्छा से डेपुटेशन पर खेल विभाग से जुड़कर संबंधित खेल की बागडोर संभालें। उन्होंने इस बात की भी वकालत की कि बड़े खिलाड़ी सरकारी नौकरी ज्वाइन करते समय खेल विभाग को प्राथमिकता दें ताकि वह अपने संबंधित खेल का नेतृत्व कर सकें। उन्होंने खिलाड़ियों से शिक्षा विभाग में सेवाएं देने का भी आह्वान किया ताकि छोटी आयु से ही खिलाड़ी की नींव रखी जाए। मीटिंग में द्रोणाचार्य अवार्डी हॉकी ओलंपियन राजिंदर सिंह सीनियर, ओलंपियन निशानेबाज गुरबीर सिंह संधू, अर्जुन अवार्डी मुक्केबाज जयपाल सिंह, अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल खिलाडी सुमन शर्मा, ओलंपियन बास्केटबॉल खिलाड़ी तरलोक सिंह संधू, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन प्रशिक्षक सुखबीर सिंह गरेवाल, पद्मश्री एथलीट बहादर सिंह, ओलंपियन एथलीट हरबंस कौर, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान राजपाल सिंह, अर्जुन अवार्डी ओलंपियन निशानेबाज अवनीत कौर सिद्धू, निशानेबाजी प्रशिक्षक तेजिंदर सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *