नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सुरक्षा उपायों की कमी के कारण बाजार से प्रिंट कराए गए पीवीसी आधार कार्ड के उपयोग न करने के लिए कहा है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट में कहा किबाजार से प्रिंट हुए पीवीसी आधार कार्ड नहीं होंगे मान्य: यूआईडीएआई वह इसके उपयोग को स्ट्रॉन्ग्ली डिस्करेज करता है क्योंकि इनमें कोई सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं। पीवीसी आधार कार्ड में सुरक्षा उपायों के साथ फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण तथा एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड होता है।
पीवीसी आधार कार्ड को आप 50 रुपये का भुगतान करके UIDAI से मंगवाया जा सकता है। आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद भी मिलेगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आपको एक सेवा अनुरोध संख्या एसएमएस द्वारा भी भेजी जाएगी। 5 कार्य दिवसों के भीतर UIDAI आधार कार्ड को डिस्पैच कर देता है जो भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से आपके पास आता है।