यात्रा। अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं, तो इस बार आपके लिए भारतीय रेलवे शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे अक्सर बेहतरीन पैकेज लाता है, जिसमें भारत की कई जगहों का भ्रमण कराया जाता है। इस दौरान लोगों को कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे खाने-पीने और ठहरने के लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती।
अगर आप भी समुद्र के किनारे लहरों के बीच सुकून, गोवा में मस्ती, हैदराबाद और गुजरात में यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के नए टूर पैकेज के बारे में जान लीजिए….
अपने इस नए टूर पैकेज को रेलवे ने ‘इंडियन मैगजीन ट्रैवल’ नाम दिया है। इस पैकेज के तहत यात्री 23 मई 2022 से सफर की शुरुआत कर सकेंगे। 23 तारीख को त्रिवेंद्रम से दोपहर 12:05 बजे ट्रेन रवाना होगी। यह नया टूर पैकेज पूरे 12 दिन और 11 रात का होगा। इसमें रेलवे यात्रियों के ठहरने का इंतजाम करेगी। साथ ही खाने-पीने के अलावा दार्शनिक स्थलों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की जाएगी। इस टूर पैकेज में रेलवे यात्रियों को मैसूर, मुंबई, अजंता, गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, हैदराबाद, हंपी, रामोजी और गोवा की सैर कराएगा।
कहां से कहां तक का सफर:- यात्री अपने सफर की शुरुआत त्रिवेंद्रम से कर सकेंगे। यानी कि रेलवे का बोर्डिंग पॉइंट त्रिवेंद्रम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, ओट्टापलम, पलक्कड़ और इरोड होगा। यात्रा पूरी होने के बाद वापसी के बोर्डिंग पॉइंट कन्नूर, कोझिकोड, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, कोल्लम, त्रिवेंद्रम होंगे।
वहीं अगर किराए की बात करें तो, रेलवे ने इंडियन मैगजीन ट्रैवल टूर पैकेज को चार वर्गों में बांटा है। कंफर्म, बजट, स्टैंडडर्स, इकनॉमी। इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 21100 रुपये है। यात्री 21100 रुपये में 12 दिन के मुंबई, गोवा और अजंता समेत कई जगहों पर घूम सकेंगे।
रेलवे देगा ये सुविधाएं:- रेलवे इस टूर पैकेज में स्टैंडडर्स, इकोनॉमी श्रेणी में आने वाले अपने यात्रियों को एसी कमरों की सुविधा देगा। कंफर्म और बजट श्रेणी के पैकेज में यात्रियों को गैर एसी कमरे दिए जाएंगे। बजट वर्ग के लिए हॉल या धर्मशाला में रहने की व्यवस्था होगी। वहीं रोज सुबह का लंच, नाश्ता, डिनर और एक लीटर पानी की व्यवस्था रहेगी।
कैसे बुक करें रेलवे का टूर पैकेज:- आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर यात्री इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय में भी बुकिंग की सुविधा मिलेगी।