नई दिल्ली। भारत में रियलमी ने 8 दिसंबर को Realme 10 Pro 5G सीरीज लॉन्च करने का फैसला किया है। सीरीज में कंपनी दो फोन पेश करेगी। इसमें Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro + 5G शामिल हैं। दोनों फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। Realme 10 Pro 5G सीरीज को थोड़ा नया डिजाइन दिया गया है।
इसके प्रो+ मॉडल में खासतौर पर कर्व्ड डिस्प्ले और हाइपरस्पेस डिजाइन मिलेगा। दोनों ही फोन में आपको पीछे की तरफ बड़ा कैमरा डिजाइन मिलेगा। Realme 10 Pro 5G के 20,000 रुपये से कम में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, प्रो प्लस की कीमत 25,000 रुपये होगी।
रियलमी 10 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशंस –
रियलमी 10 प्रो में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच-होल पैनल होगा। फोन में कंपनी डुअल कैमरा सेट दे रही है। इसमें 108MP मेन लेंस और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें पंच-होल कट-आउट के अंदर 16MP का कैमरा लगा होगा।