गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी आज…

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज होगी। परेड विजय चौक से 3.3 किमी की दूरी तय कर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। 26 जनवरी को भी लगभग यही अरेंजमेंट रहेगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों से आगाह किया है कि अगर संदिग्ध वस्तु देखें तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ने बताया कि परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस गोलचक्कर, तिलक मार्ग रेडियल रोड से लेफ्ट टर्न, सी-हेक्सागॉन राइट टर्न और लेफ्ट टर्न लेकर नेशनल स्टेडिमय के गेट नंबर एक पर खत्म होगी। फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए कल रात से ही विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ आदि मार्गों को बंद कर दिये गए हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पैरा-ग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग के उडने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ये प्रतिबंध 15 फरवरी तक लगाया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और साथ ही सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *