जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्‍ट जारी…

एजुकेशन। जेईई मेन सत्र-2 परीक्षा के परिणाम 08 अगस्त, 2022 को जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा की उत्तर कुंजी को पहले ही जारी कर दिया गया था। अब उम्मीदवारों के सामने दाखिला लेने को लेकर कई ऑप्शन हैं। चाहे तो वे आईआईटी में प्रवेश के लिए JEE ADVANCED में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन जो नहीं देना चाहते वे एनआईटी (NIT) और ट्रिपल आईटी (IIIT) आदि शीर्ष संस्थानों में दाखिले के लिए आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं।

इन वेबसाइट पर चेक करें नतीजे:-

  • nic.in result 2022
  • jeemain.nta.nic.in 2022
  • ac.in

इतने छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल:-

जेईई मेन जुलाई सत्र की परीक्षा में कुल 6 लाख 29 हजार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाकर अपने रिजल्‍ट को चेक कर सकेंगे।

कैटेगरी कट ऑफ
कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) 88.4121383
सामान्य/ईडब्लूएस 63.1114141
ओबीसी (NCL) 67.0090297
एससी 43.082096
एसटी 26.7771328
दिव्यांग 0.0031029

एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से:-

  • जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक है। उम्मीदवार jeeadv. ac. in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *