नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रोहिणी कोर्ट में घटनास्थल का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए। दो दिन पहले रोहिणी कोर्ट संख्या 207 में पेशी के दौरान गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की कोर्ट रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को वकील की पोशाक पहन कर आए दो बदमाशों ने अंजाम दिया। हमलावरों को भी पुलिस ने मौके पर ढेर कर दिया था। मामले की गंभीरता के मद्देनजर आला अधिकारियों की देखरेख में क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। जांच के दौरान रोहिणी कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वकीलों की पोशाक में हथियार लेकर हमलावर कैसे कोर्ट में प्रवेश कर गए। संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में सुरक्षा में हुई खामियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना खुद कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कोर्ट रूम में घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाए। सख्त चेकिंग के बाद ही लोगों को कोर्ट में प्रवेश दिया जाए।