नई दिल्ली। सैमसंग के शानदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई (Samsung Galaxy S21 FE) की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है जिसकी सेल 11 जनवरी से शुरू होगी। गैलेक्सी एस 21 एफई स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर और 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और साथ ही 30 एक्स जूम के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन को सैमसंग शॉप ऐप से केवल 999 रुपये की कीमत पर प्री-बुक किया जा सकेगा तथा साथ ही ग्राहकों को प्री-बुक करने पर गैलेक्सी स्मार्ट टैग मिलेगा जिसकी कीमत 2,699 रुपये है। यदि ग्राहक किसी कारणवश प्री-बुकिंग को कैंसिल करना चाहते हैं, तो उन्हें पूरा पैसा मिल जाएगा। जबकि अब तक गैलेक्सी एस 21 एफई की भारत में कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें 6.4 इंच का एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर भी मिलेगा।