सैमसंग का नया 5G फोन जल्द होगा लॉन्च

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग जल्द अपने नए 5G फोन Samsung Galaxy A54 5G को लॉन्च करने वाला है। यह फोन चीन के 3C सर्टिफिकेशन के डाटाबेस में नजर आया है। इस फोन को पहले चाइनीज मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। Samsung Galaxy A54 5G को 5,100mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। फोन में एंड्रॉयड 13 ओएस और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy A54 5G 3C सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर SM-A5460 के नाम से सामने आया है। नया फोन Samsung Galaxy A53 5G का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है, जिसे कंपनी ने इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। इस फोन को 34,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि नए फोन Samsung Galaxy A54 5G को भी इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है।

लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy A54 5G को One UI 5 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं फोन में सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A54 5G के साथ 5,100mAh की बैटरी पैक की जाएगी, जो पिछले वाले मॉडल से बड़ी होने वाली है। साथ ही फोन में 25W फास्ट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि सैमसंग के फोन 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट होने के दो महीने के अंदर ही मार्केट में लॉन्च कर दिए जाते हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy A54 5G को भी 2023 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *