राजस्थान। राजस्थान में आयकर विभाग ने रेत खनन, शराब और रियल एस्टेट व्यवसायों से संबंधित 33 परिसरों पर छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इसकी जानकारी दी है। सीबीडीटी के अनुसार यह कार्रवाई राज्य के सीमावर्ती शहरों में की गई थी। छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेजी साक्ष्य भी पाए गए जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं सीबीडीटी ने अपने एक बयान में कहा कि रेत की नकद बिक्री के सबूत मिले हैं उसके विश्लेषण से पता चलता है कि इन नकद बिक्री का हिस्सा खातों की किताबों में दर्ज नहीं किया गया है।