नौकरी। भारतीय स्टेट बैंक ने एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित की जा सकती है।
एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण 9 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2022 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के तहत सभी योग्यता-पात्रता पार करने वाले उम्मीदवारों को बैंक के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती:-
- उप प्रबंधक – 16 पद
- सीनियर एग्जीक्यूटिव – 17 पद
- एग्जीक्यूटिव – 02 पद
- सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – 01 पद
- डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर – 01 पद
- असिस्टेंट डेटा ऑफिसर – 01 पद
- सीनियर क्रेडिट स्पेशलिस्ट – 16 पद
पात्रता मानदंड एवं आवेदन शुल्क:-
एसबीआई की भर्ती के तहत अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के आवेदक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये देने होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। उम्मीदवार वेतनमान, रिक्तियों का विस्तृत विवरण, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर दी गई आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।