दूसरी कटऑफ के बाद डीयू में दाखिलों का आंकड़ा पहुंचा 49 हजार के पार
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सेज के लिए दूसरी कट ऑफ के दाखिले समाप्त हो गए हैं। डीयू की दोनों कट ऑफ को मिलाकर अब तक 49 हजार से अधिक दाखिले हो चुके हैं, जबकि डीयू में स्नातक कोर्सेज की करीब 70 हजार सीटें हैं। जिस तरह से दाखिले हुए हैं उससे तीसरी लिस्ट में कई पॉपुलर कॉलेज के पॉपुलर कोर्सेज में हाउसफुल का बोर्ड लग सकता है जबकि दाखिले रद होने के कारण साउथ कैंपस व आउट ऑफ कैंपस में दाखिले के अवसर बन सकते हैं। रद होने के कारण कुछ कॉलेजों में पहली कट ऑफ के बाद बंद हुए दाखिले तीसरी कट ऑफ में खुल सकते हैं। तीसरी कट ऑफ में कॉलेज औसतन 0.25 से तीन फीसदी तक की गिरावट करेंगे। दूसरी कट ऑफ में भी जिस तरह से दाखिले हुए हैं उससे दाखिलों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। दूसरी कट ऑफ के दाखिले बुधवार आधी रात 11 बजकर 59 मिनट पर समाप्त हो गए। डीयू प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 6 बजकर 15 मिनट तक कॉलेज प्रिंसिपल ने 7, 245 दाखिले मंजूर किए। जबकि 13, 552 छात्रों ने फीस का भुगतान कर दाखिला पक्का किया। पहली कट ऑफ में 36,130 छात्रों ने फीस का भुगतान किया था और दूसरी कट ऑफ में बुधवार तक 13.552 ने फीस का भुगतान किया। इस तरह से 49, 682 दाखिला ले चुके हैं। जबकि कुछ दाखिले रद भी हुए हैं। इसकी जानकारी प्रशासन की ओर से नहीं दी जा रही है। ईसीए, स्पोट्र्स, व डीयू के प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज केदाखिले शुरू होने पर कुछ सीटें खाली होंगी जिससे चौथी कट ऑफ में दाखिले की उम्मीद बनेगी।