सात नवंबर को रवाना होगी रामायण सर्किट पर ट्रेन
नई दिल्ली। देखो अपना देश के तहत रेलवे ने रामायण यात्रा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। सात नवंबर को यह ट्रेन चिन्हित रामायण सर्किट पर रवाना होगी। राम के जीवन से जुड़े स्थलों के पर्यटन के लिए अनूठी योजना है। इस ट्रेन से अयोध्या से रामेश्वरम तक तीर्थ स्थलों का भ्रमण यात्री करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस देखो अपना देश डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन को देश के कई क्षेत्रों से चलाने की योजना भी तैयार की गई है। नई दिल्ली के अलावा यह ट्रेन मदुरै, पुणे, श्री गंगानगर और अहमदाबाद से भी चलेगी। आईआरसीटीसी ने कोविड महामारी की सामान्य हो रही परिस्थितियों को देखते हुए योजना बनाई है। नई दिल्ली से चलने वाली इस ट्रेन में एसी प्रथम व द्वितीय श्रेणी की सीटें हैं। कुल 156 यात्रियों के पर्यटन करने की व्यवस्था है। हर आय वर्ग को इस ट्रेन से यात्रा कराने के लिए ध्यान में रखा गया है। स्लीपर श्रेणी के लिए 900 रुपये व थर्ड एसी श्रेणी के लिए 1500 रुपये प्रतिदिन यात्रा किराया निर्धारित किया गया है। इन ट्रेनों में यात्रियों को यात्रा में शाकाहारी भोजन, ठहरने की व्यवस्था, टूर गाइड एवं बसों द्वारा भ्रमण भी इस टूर के तहत आईआरसीटीसी कराने जा रही है। बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है। दर्शनीय स्थल:- यात्रा के अंतर्गत अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर (नेपाल) श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी व रामेश्वरम आदि तीर्थ स्थलों का दर्शन भी शामिल किया गया है। यह पर्यटक ट्रेन देश के विभिन्न भागों से चलाई जाएगी। कोविड सुरक्षा:- कोविड-19 के बाद सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। इसके अलावा आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान करेगा।