ब्यूटी & स्किन। गर्मी के मौसम में त्वचा पर रैशेज, रेडनेस, कील-मुहांसे होने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में हर कोई गर्मी की मार से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं। कुछ लोग कूलिंग थैरेपी लेते हैं, तो कुछ ठंडक देने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में चंदन लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद गुण त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं, साथ ही त्वचा को ठंडक भी देते हैं। चंदन ना केवल त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है, बल्कि त्वचा संबंधी कई समस्याओं का समाधान करता है। तो आइए जानते है…
स्किन डैमेज से बचाए- तेज धूप के कारण स्किन डैमेज हो जाती है और काली पड़ने लगती है। कई बार पिंपल्स तो चले जाते हैं, लेकिन उनके जिद्दी दाग-धब्बे रह जाते हैं। ऐसे में चंदन चमत्कारी असर दिखाता है। इसके लिए चंदन पाउडर में चुटकी भर हल्दी व थोड़ा दूध डालकर लेप बना लें। अब इसे लगाएं और सूख जाने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
कील-मुंहासों से छुटकारा- चेहरे के कील-मुहांसों को दूर करने में चंदन का लेप मदद करता है। इतना ही नहीं, एक्ने के कारण चेहरे पर होने वाली सूजन पर भी चंदन का लेप असर दिखाता है।
एजिंग के लक्षणों को कम करे- चंदन में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को जवां बनाएं रखने में मदद करते हैं। चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा पाने के लिए चंदन का लेप लाभकारी होता है।
टैनिंग के लिए– टैनिंग की समस्या आम होती है। ऐसे में चंदन का लेप लगाना फायदेमंद होता है, क्योंकि यह टैनिंग से बचाता है। चंदन में एंटी-टैनिंग गुण होते हैं, जो स्किन को टैनिंग से बचाता है। आप इसके लिए चंदन का पाउडर, नींबू का रस, शहद और दही मिला लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।