आठ नवंबर को हिमाचल कैबिनेट की होगी बैठक

हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के चलते फिर हिमाचल प्रदेश में बंदिशें लगाने के संकेत दिए हैं। जयराम ठाकुर ने आठ नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। आगे क्या करना है, इसी पर फैसला लिया जाना है। स्कूलों के संचालन को जारी रखने या न रखने पर भी कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र विशेष में कोरोना के कुछ मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में चर्चा होगी। जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पटाखों का ज्यादा इस्तेमाल न करें। एक सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों के बहुत से मुद्दे हैं। इनमें जेसीसी और वेतन आयोग भी हैं। दिवाली के बाद भी चीजें होती हैं। बता दें कि सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में दीपावली की छुट्टियां रहेंगी। स्कूलों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में आठ दिनों की छुट्टियां दी हैं। शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिवाली की छुट्टियों में आंशिक बदलाव करते हुए पूर्व निर्धारित पांच दिनों की छुट्टियों में पहली नवंबर का एक और दिन शामिल किया है। इस एक दिन को शामिल करने से इन छुट्टियों से पहले और बाद में रविवार होने से आठ दिनों की छुट्टियों का पैकेज बन गया है। प्रदेश में अभी तक 471 से अधिक विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें करीब 404 अभी सक्रिय केस हैं। ऐसे में आठ नवंबर से स्कूलों के फिर से खोलने या बंद रखने का फैसला कोरोना की स्थिति पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *