एसएससी ने सीजीएल के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण अधिसूचना…

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 11 जनवरी को एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, आयोग ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा से बहुत पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की सलाह दी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे संबंधित डिटेल्स चेक कर सकते हैं। ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां-

एसएससी सीजीएल अधिसूचना तिथि- 23 दिसंबर 2021

एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि- 23 जनवरी 2022

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय- 25 जनवरी 2022

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय- 26 जनवरी 2022

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य घंटों के दौरान)- 27 जनवरी 2022

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा तिथि- अप्रैल 2022

एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की तिथि- जारी होगी

एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम तिथि- जारी की जाएगी

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथि- घोषित की जाएगा

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 23 जनवरी से पहले जमा करना चाहिए, क्योंकि आखिरी दिनों में सर्वरों पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट पर लॉग इन करने में अक्षमता/असमर्थता या विफलता की संभावना रहती है। इसलिए उम्मीदवार समय रहते अप्लाई कर दें। आयोग ने उम्मीदवारों को आगाह किया कि किसी भी परिस्थिति में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *