स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना…

नई दिल्ली। आरबीआई ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया है। इसके अलावा एसबीआई पर भी एक करोड़ का जुर्माना लगा है। पीएफसी, हुडको जैसी पांच केंद्रीय कंपनियों से सरकार को 814 करोड़ का लाभांश मिला है। दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को बताया कि पीएफसी से 296 करोड़ व हुडको से 233 करोड़ मिले हैं। अन्य कंपनियों ऑयल इंडिया से 92 करोड़, केआईओसीएल से 99 करोड़ व एसजेवीएन से 94 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में मिले। सरकार को अभी तक कुल 8,096 करोड़ का लाभांश मिला है। बाजार में जल्द 6 कंपनियों को आईपीओ आने वाले हैं। नाइका, अदाणी विल्मर व स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को पिछले सप्ताह आईपीओ के लिए सेबी से हरी झंडी मिली है। पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स व सिगाची इंडस्ट्रीज के भी पूंजी जुटाने का रास्ता साफ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *