गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार…

कारोबार। ग्लोबल मार्केट के असर से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय बाजार पर मंदी का साया बरकरार है। शुक्रवार को बाजार खुलते समय सेंसेंक्स में लगभग 300 अंकों की गिरावट दिखी। यह फिलहाल 58,834.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 62 अंक टूटकर 17,547.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रुपया डॉलर के मुकाबले 81 के लेवल को पार कर गया है।

बाजार में मंदी के डर से अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी नजर आई। डाऊ जोंस इस दौरान 107 अंक गिरकर 30,077 अंक तो नेस्डैक 153 अंक फिसलकर 11,067 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में भी 0.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, एशिया के बाजार में भी कमजोरी दिख रही है। एसजीएक्स निफ्टी 70 अंक टूटकर 17,575 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। डाऊ फ्येचर्स में करीब 50 अंकों की मजबूती है। एफआईआई में लॉन्ग पॉजिशन 34% से घटकर 29% हो गया है। इंडिया VIX में 3% घटकर 18.82 के लेवल पर है।

वहीं इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार महंगाई को चार प्रतिशत के भीतर रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *