कारोबार। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला वहीं, निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करता दिख रहा है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 के स्तर पर खुला। निफ्टी में 18500 के ऊपर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सेशन में जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी दिखी। फिलहाल, सेंसेक्स 151.36 अंकों की बढ़त के साथ 62,281.93 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.24% की तेजी है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 42.25 अंकों (0.23%) की तेजी के साथ 18,539.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले, अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी। डाओ जोन्स 528 अंक यानी 1.58 फीसदी चढ़ा। इसी तरह नैस्डैक में 1.26 फीसदी और S&P 500 में 1.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। जापान के निक्केई में 0.59 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.11 फीसदी की तेजी है। SGX Nifty 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है।
फेडरल रिजर्व की अहम बैठक से पहले डॉलर इंडेक्स 104.57 के स्तर पर सपाट बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड ऑयल में आधे फीसदी की मजबूती दिख रही है और यह 78.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 1800 डॉलर के नीचे आ गया और यह 1795 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है। चांदी का भाव 23.60 डॉलर प्रति आउंस है।