नई दिल्ली। राजधानी में दर्ज होने वाले अपराधों में करीब 70 फीसदी की हिस्सेदारी किसी न किसी तरह चोरी के मामलों की होती है। अब चोरी की वारदातों में कमी लाने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढने वाले होनहार छात्रों ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे चोरी होने के समय तुरंत उसके मालिक व आसपास के लोगों को वारदात का पता चल जाएगा।
ऐसे में न सिर्फ चोरी होने से बच जाएगी, बल्कि आरोपियों के मौके पर ही पकड़े जाने की संभावना भी रहेगी। यह डिवाइस अब तक दिल्ली में 26 दुकानों में लगाया जा चुका है। अब बच्चे घरों, तिजोरी की सुरक्षा के लिए यंत्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। अंबेडकर नगर स्थित गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं कक्षा के बच्चों ने बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के तहत एक डिजिटल सुरक्षा डिवाइस तैयार किया है।
वहीं इस प्रोजेक्ट के टीम लीडर अब्दुल रहमान ने बताया कि इस डिवाइस को दुकान के शटर पर लगाया जा सकता है। यदि कोई शटर से छेड़छाड़ करता है, तो यह डिवाइस सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद 110 डेसिमल की गति से तेज अलार्म बजेगा। जिससे आसपास के लोगों व दुकान के मालिक को पता चल जाएगा।
इसके साथ ही पहले एक नंबर पर कॉल जाएगी, यदि वह नंबर नहीं उठाया जाता, तो दूसरे नंबर पर कॉल जाएगी। जिसके बाद मालिक को चोर के दुकान में होने का पता चल जाएगा। इस डिवाइस की कीमत 4 हजार से 4,500 रुपये है। इसके साथ ही छह माह की गारंटी भी दी जा रही है।