नई दिल्ली। राजधानी में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है। अधिकतम पारा सामान्य के करीब दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर मध्यम रफ्तार से हवा चली और धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तामपान सामान्य से दो कम 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं हवा में नमी का स्तर 38 से 89 फीसदी तक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलेगी और अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से आगामी 9 मार्च को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
इससे हल्की ठंड का अहसास किया जा सकता है। उधर शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 115, फरीदाबाद 136, गाजियाबाद 127, ग्रेटर नोएडा 102, गुरुग्राम 109 व नोएडा का 104 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता औसत श्रेणी में बनी रहेगी।