छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नौ महिला कैडर सहित कुल 43 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में एक मिलिशिया कमांडर पोडियामी लक्ष्मण भी शामिल था, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था। शेष उग्रवादी मिलिशिया और दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस), क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (केएएमएस), चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के सदस्य के रूप में काम करते थे। जानकारी के मुताबिक इन सभी नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान पूना नर्कोम (नई सुबह नई शुरुआत) के तहत आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 18 लोग थाना कुकानार, 19 लोग थाना गादीरास, चार लोग थाना तोंगपाल, एक थानाफुलबगड़ी एवं एक थाना चिंतागुफा क्षेत्र के निवासी हैं।