नई दिल्ली। टाटा नेक्सन ईवी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। बता दें कि टाटा मोटर्स कथित तौर पर Nexon EV के एक अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है, जिसे साल 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड Nexon EV बड़ी बैटरी और बढ़ी हुई रेंज के साथ आएगी। लंबी दूरी की Tata Nexon EV के 40kWh की बड़ी बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। अपडेटेड नेक्सन ईवी की बिक्री मौजूदा नेक्सन ईवी के साथ जारी रहेगी। मौजूदा समय में भारत में बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों में Nexon EV की हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत है। Nexon EV की सफलता के पीछे का कारण वैल्यू-फॉर-मनी है। हालांकि इसमें सबसे छोटी बैटरी यानी 30.2kWh मिलती है। यह हमारे बाजार के अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में काफी सस्ता है। मौजूदा मॉडल में 312 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है। लेकिन इसकी रियल वर्ल्ड रेंज लगभग 200 किमी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी मालिकों के फीडबैक से पता चलता है कि ईवी में बाहरी यात्राओं का चलन बढ़ रहा है। लंबी दूरी के लिए यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि इलेक्ट्रिक कार में एक लंबी ड्राइविंग रेंज मिले। टाटा मोटर्स के नेक्सन ईवी के लंबी रेंज वाले वर्जन को पेश करने के फैसले के पीछे यही अहम कारण है।