चिपचिपे डिब्बे को साफ करने में चायपत्ती है मददगार

टिप्‍स। हर महिला के लिए उनके घर की रसोई काफी अहम होती है। जिसे वो काफी जतन से सजाती हैं और उसमे बड़े प्यार से खाना बनाती हैं। भले ही रसोई की कितनी भी सफाई कर ली जाए लेकिन कुछ ही दिनों में रसोई में रखे डिब्बे चिपकने लगते हैं। उनपर तेल की एक अजीब सी परत जम जाती है। अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो डिब्बों पर चिकनाई की एक परत इकट्ठा हो जाती है। जिसे निकालने के लिए घंटो तक हाथ से घिसना पड़ता है।
अगर आपकी रसोई में भी ऐसे डिब्बे हैं तो ये टिप्‍स आपके लिए है। इस टिप्‍स की मदद से आप आसानी से इन डिब्बों को साफ कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ चायपत्ती की आवश्‍यकता होगी। आप इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से डिब्बों की चिकनाई हटा सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।

ऐसे करें इस्तेमाल :-
लोग बची हुई चायपत्ती को या तो फेंक देते हैं या फिर पेड़-पौधों में डाल देते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से आप चिपचिपे डिब्बों को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए हमें चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती की आवश्‍यकता होती है। इतना ही नहीं चिकने बर्तनों को साफ करने के लिए भी आपको बची हुई चायपत्ती की आवश्‍यकता पड़ेगी।

ऐसे धोएं चिपचिपे डिब्बे :-

चिपचिपे डिब्‍बे को धोने के लिए सबसे पहले चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को एक पतीले में दोबारा उबाल लें। अब इस पानी को छानने के बाद इस में दो चम्मच लिक्विड डिशवॉशर डालें। इस पानी से आप चिपचिपे डिब्बों और बर्तनों को धो सकती हैं। इस नुस्खे की मदद से आपके बर्तन एक दम साफ हो जाएंगें। चायपत्ती का इस्तेमाल सिर्फ गार्डनिंग के लिए नहीं किया जाता। इससे डिब्बों के साथ-साथ कई तरह के बर्तनों को साफ कर सकते हैं। कांच के बर्तनों में से दाग और चाप हटाने के लिए चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे धोएं कांच के बर्तन :-
इसके लिए पहले की तरह ही सबसे पहले चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को एक पतीले में दोबारा उबाल लें। अब इस पानी को छानने के बाद इस में दो चम्मच लिक्विड डिशवॉशर डालें। इस पानी से आप कांच के बर्तन धो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *