पांचवीं बार खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया…

स्पोर्ट्स। वेस्टइंडीज में खेला जा रहा अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में चार बार की चैंपियन भारतीय टीम का सामना एक बार की चैंपियन इंग्लैंड की टीम से होगा। भारत का इस विश्व कप में अब तक का सफर शानदार रहा है और टीम ने टूर्नामेंट में अपने पांचों मैच जीते हैं।

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन, आयरलैंड को 174 रन और युगांडा को 326 रन से हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में पिछली बार (2020) की चैंपियन बांग्लादेश (5 विकेट से) टीम को शिकस्त दी। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रन से भारत ने एकतरफा जीत हासिल की।

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसने भी टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैचों में जीत हासिल की है। वहीं सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम शुरुआत में मुश्किलों में दिखी। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत के पास पांचवीं बार चैंपियन बनने का मौका है। इससे पहले टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *