टर्म-1 परीक्षा के दौरान 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दी राहत
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टर्म-1 परीक्षा के दौरान 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को राहत दी है। सर्दियों के मौसम में होने वाली टर्म-1 परीक्षा के समय में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बदलाव किया है। अब यह परीक्षाएं दोपहर एक बजे से सायं चार बजे तक चलेंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 9वीं और 11वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू करेगा। वहीं 9वीं की परीक्षाएं 18 नवंबर से तीन दिसंबर तक चलेंगी। 11वीं की परीक्षाएं 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक दूसरे सत्र में होंगी। परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड ने इन परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है। इधर परीक्षाओं के संचालन के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 2113 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस दौरान 9वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 92,075 परीक्षार्थी, 10वीं में लगभग 90,635, 11वीं में 1,14,402 परीक्षार्थी, जबकि 12वीं की परीक्षा में 87,872 परीक्षार्थी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।