सासाराम में नहीं थम रहा उपद्रव, पुलिस की तैनाती के बाद भी हुआ ब्लास्ट

बिहार।  बिहार के सासाराम में बार फिर से बम ब्‍लास्‍ट होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 5 बजे के करीब  सासाराम के दंगा प्रभावित इलाका मोची टोला के छेदी लाल गली में बम फटा है। कहा जा रहा है कि किसी उपद्रवी ने सुबह-सुबह इलाके में एक दीवार पर बम फेंका है, जिसके बाद जोर से ब्लास्ट हुआ। फिर से बम ब्लास्ट होते ही स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी, लोग इधर-उधर भागने लगे।  जबकि घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कम तीव्रता वाला बम था, जिससे किसी को नुकसान नहीं हुआ। तथा उपद्रवियों की पहचान की जा रही है,  जल्द ही सभी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि  जिस इलाके में बम ब्लास्ट की घटना हुई है, वह दंगा प्रभावित इलाका है। इस इलाके में दंगारोधी दल और भारी पुलिस बल की तैनाती है, फिर भी यहां बड़ी आसानी से कोई बम फेंककर भाग जाता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है।

वहीं सासाराम में फिर बम बाजी के बाद एसएसबी जवानों को बुलाया गया है, जिस मोहल्ले में बम बाजी हुई है, वहां SSB जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं।  कहा जा रहा है कि सासाराम में हिंसक झड़प के बाद पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। शहर और उसके आसपास के इलाके में लगातर पुलिस का फ्लैग मार्च चल रहा है बावजूद इसके नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में आज अहले सुबह फिर बम बाजी हो गयी।  लेकिन इस घटना के बाद पुलिस की उस इलाके में एसएसबी जवानों की तैनाती कर दी गई है।

शनिवार को भी हुआ था बम ब्लास्ट 

सासाराम में गुरुवार देर रात से शुरू दंगा और हंगामा अभी भी जारी है। उपद्रवी अलग-अलग इलाके में पत्थरबाजी और हुड़दंग कर रहे हैं। इसी बीच सासाराम के सहजुमा मोहल्ला मोहल्ले में शनिवार रात को भी बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 5 घायल हो गए थे। सभी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया था। इस घटना में एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *