नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में अब तक बना हुआ है। इस बीच जिला मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान ने एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है।
इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी का असर पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के कई इलाकों में देखने को मिल सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के शुरुआती सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से मौसम बदल सकता है।
मौसम वैज्ञानकों ने बताया कि दो फरवरी तक पश्चिमी विक्षेाभ पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में पहुंच सकता है। इसके चलते दो से चार फरवरी के बीच दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। यहां दिन के समय में अच्छी धूप निकल रही है, जिस कारण शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना है। वैज्ञानिकों के अनुसार तीन फरवरी तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।