स्पोर्टस। एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को भारत को श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सुपर फोर राउंड में मिली इस हार से भारत एशिया कप से बाहर होने की कगार पर है। श्रीलंका से पहले भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड में ही पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि टीम इंडिया अब भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। इसके लिए उसे अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। 10 महीने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के सामने कुछ इसी प्रकार के समीकरण बने थे। पर तब कुछ भी उनके पक्ष में नहीं गया था और टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई थी।
सुपर फोर के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका दो जीत के साथ अब टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है। श्रीलंका का नेट रन रेट +0.351 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.126 है। वहीं भारत निगेटिव रन रेट (-0.125) के साथ और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है।