हरियाणा। दिल्ली के पंजाबी बाग में बन रहे दिल्ली मेट्रो के पहले इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा न होने से 25 मार्च तक बहादुरगढ़ से मेट्रो सुबह छह बजे के बजाय सात बजे ही चलेगी और रात के समय आखिरी गाड़ी नौ बजे ही निकल जाएगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पहली गाड़ी सुबह छह बजे चला करेगी। यह जानकारी डीएमआरसी के आधिकारिक सूत्रों ने दी।
पंजाबी बाग इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण कार्य चलने के कारण ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर-इंद्रलोक-बहादुरगढ़) पर मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया गया था। इस लाइन पर सुबह देर से मेट्रो सेवा शुरू होती है और रात को जल्दी बंद हो जाती है।
दिल्ली के कीर्तिनगर व इंद्रलोक से आखिरी ट्रेन रात 10:30 बजे के बजाय 9:30 बजे चलती है और 25 मार्च तक यही व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था बीते वर्ष एक दिसंबर से लागू की गई थी। शुरुआत में डीएमआरसी का अनुमान था की डेढ़ महीने में इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो जाएगा, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो सका। अब 25 मार्च से यह कार्य पूरा होने की संभावना है।