‘द केरल स्टोरी’: सुप्रीम कोर्ट में आज ममता सरकार के खिलाफ फिल्म निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली। फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ पर ममता सरकार और तमिलनाडु में इसके रिलीज होने व प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगानें के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। फिल्म निर्माताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष याचिका पर दलील पेश करेंगे।

हरीश साल्वे ने जल्द सुनवाई का किया अनुरोध
बता दें कि बीते बुधवार को फिल्म निर्माता की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का जिक्र किया था। उन्‍होने कहा था कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। कोर्ट मामले पर जल्द सुनवाई कर ले। साल्वे की दलील पर सीजेआई ने कहा था कि हाईकोर्ट के अंतरिम रोक लगाने से इनकार करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर 15 मई को सुनवाई होने वाली है। क्यों ने उसी के साथ इस याचिका को भी 15 मई को सुनवाई पर लिस्टिंग कर दिया जाए।

इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म द केरल स्टोरी
इसपर फिल्म निर्माता ने फिल्म पर रोक के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाणपत्र दिया है। वहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को हर परिवार को अपनी बेटी के साथ बैठकर देखना चाहिए।

 

फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ विवाद

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर मचे विवाद के बीच बंगाल बीजेपी ने दावा किया है कि देश के किसी भी दूसरे राज्य के मुकाबले बंगाल में सबसे अधिक लड़कियां लापता हुई हैं। केरल स्टोरी में दिखाया गया है कि किस तरह से वहां कई हजार लड़कियां लापता हुई हैं जिनका धर्म बदलकर उनके साथ बर्बरता की गई। इसी को आधार बनाकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक आंकड़ा डाला है। क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो के आंकड़े को साझा करते हुए मजूमदार ने कहा कि बंगाल में वर्ष 2016 से 2020 के दौरान सबसे अधिक एक लाख 43 हजार 102 लड़कियां लापता हैं जबकि तमिलनाडु में 53 हजार 780 लड़कियां लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *