इन 84 दवाओं की कीमत तय…

नई दिल्‍ली। दवा कीमतों के निर्धारण के लिए बनी एजेंसी राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने 84 दवाओं की खुदरा कीमत तय कर दी है। इनमें डायबिटीज, सिरदर्द, उच्च रक्तचाप के इलाज में काम आने वाली दवाएं प्रमुख हैं। इस कदम से कोलेस्ट्राल और ट्राइग्लिराइड लेवल घटाने में उपयोगी दवाओं के दाम भी कम होंगे।

यदि किसी दवा उत्पादक कंपनी ने ज्यादा कीमत ली है, तो उनसे अतिरिक्त कीमत की ब्याज सहित वसूली होगी। बदलाव के बाद जीएसटी अलग रहेगा, लेकिन दवा उत्पादक इसकी वसूली तभी कर पाएंगे, जब खुद उन्‍होने भी सरकार को खुदरा कीमत पर जीएसटी चुकाया हो।

एनपीपीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, एक पैरासिटामोल-कैफीन टैबलेट 2.88 रुपये, वोग्लिबोस एवं मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 10.47 और रोसुवास्टानिन एस्पिरिन एवं क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल 13.91 रुपये का मिलेगा।

एनपीपीए देश में दवाओं व फॉर्म्युलेशन की कीमत तय करता है, नियंत्रण और उपलब्धता बनाए रखने के लिए निर्देश देता है। अगर कोई दवा उत्पादक ज्यादा कीमत ले तो उससे वसूली की जाती है। जो दवाएं कीमत नियंत्रण सूची में नहीं हैं, यह एजेंसी उन पर निगरानी रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *