Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इस दिन खुलेगा खरीद विंडो…

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक होली के त्योहार के मौके पर दो दिनों के लिए ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपनी अगली खरीदारी विंडो खोलेगी। ओला ग्लॉसी फिनिश में एक एक्सक्लूसिव स्पेशल एडिशन कलर गेरुआ ला रही है। यह रंग सिर्फ 17 और 18 मार्च को होली के दो दिनों के दौरान उपलब्ध होगा।

बता दें कि कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसके बारे में सोशल मीडिया ट्विवटर पर जानकारी दी। जिन ग्राहकों ने पहले बुकिंग करा रखी है, वे 17 मार्च को खरीदारी के लिए एक्सक्लूसवि अर्ली एक्सेस कर सकेंगे।

जबकि अन्य सभी ग्राहक 18 मार्च को खरीदारी कर पाएंगे। ओला के मुताबिक गेरुआ रंग सिर्फ 17-18 मार्च को खरीदा जा सकता है और बाद में उपलब्ध नहीं होगा। ग्राहक अन्य 10 आकर्षक रंगों में से कोई भी खरीद सकते हैं जो S1 प्रो में पहले से आते हैं।

कंपनी ने कहा है कि पहले की तरह पूरी तरह से डिजिटल भुगतान प्रक्रिया सिर्फ ओला एप के जरिएहोगी। ओला फ्यूचरफैक्ट्री से ओला एस1 प्रो के इन नए ऑर्डर की डिस्पैच अप्रैल 2022 से शुरू होगी और ग्राहकों के घर के दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी। स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु में स्थित ओला फ्यूचरफैक्ट्री में किया जा रहा है।

इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड टू-व्हीलर प्लांट बताया जा रहा है। ‘फ्यूचरफैक्ट्री’ 500 एकड़ में फैली हुई है, इसमें सिर्फ महिला कार्यबल है। पूरी क्षमता के साथ इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 10 मिलियन (एक करोड़) यूनिट्स होगी।

हालांकि ओला के दावे और उद्देश्य बहुत महत्वाकांक्षी रहे हैं, लेकिन ओला इलेक्ट्रिक को उत्पादन के शुरुआती मुद्दों से भी निपटना पड़ा है। साथ ही कई लोगों ने पिछले खरीद दौर में स्कूटर की बुकिंग की थी, लेकिन उन्हें अभी भी डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह ग्राहकों की भारी मांग को पूरा करने के लिए ओला एस1 प्रो स्कूटर के उत्पादन को बढ़ाने में जुटी हुई है और डिलीवरी में लगातार इजाफा कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro ट्रिम्स में उपलब्ध है। जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये है,

वहीं एस1 प्रो वेरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम और राज्य सब्सिडी से पहले की है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों में दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *