नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का जो कार्यकाल है, उसको 1 अप्रैल 2022 से अगले 3 वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय कर दिया गया है।
अब इसका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा। इस दौरान कैबिनेट ने रिन्युअल एनर्जी सेक्टर के विकास के लिए इरेडा में 1500 करोड़ रूपये के निवेश को मंजूरी दे दी।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्दिष्ट ऋण खातों में उधारकर्ताओं को छह महीने के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर के अनुग्रह भुगतान की योजना को भी मंजूरी दी है।