नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से उत्तर व मध्य भारत में गर्मी से राहत मिली थी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आंधी-तूफान और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, हालांकि अब यहां मौसम ने करवट ले ली है
और उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर से हीट वेव का असर दिखने लगा है। आलम यह है कि उत्तराखंड, राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में तापमान फिर से 40 डिग्री के पार हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, विदर्भ व दिल्ली-एनसीआर में अगले दो से तीन दिन तक लू का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मेघायल, असम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।